
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा -शासकीय मिनिमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में महाविद्यालयीन आन्तरिक परिवाद समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमे कोरबा जिला न्यायालय के अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवम अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी को उक्त समिति में सदस्य नियुक्त किया गया, द्विवेदी पूर्व में महाविद्यालय कि जनभागीदारी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला सदस्य भी रह चुके हैं,,,

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित