December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

ऊंची पंहुच का धौंस देने वाले रसूखदार पटवारी दिनेश कुमार सेन पर फिर लगे गंभीर आरोप जीवित व्यक्तियों का फौती काट,दलालों के साथ मिलकर बेच डाला गरीबों की जमीन

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा :-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जमीन दलाल और राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से पुस्तैनी जमीनों में कूट रचना कर अनपढ़ गरीबों के पुस्तैनी अचल सम्पत्तियों को बेच कर अपनी जेब गरम करने वाले दलाल,कई पटवारी,राजस्व कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला कोरबा तहसील के पटवारी हल्का न.20,रा. नि.म.बरपाली कोरबा के ग्राम गिरारी का है।ग्राम गिरारी (श्यांग)निवासी शांति बाई ने जिलाधीश कोरबा को लिखित शिकायत करते हुए हल्का में पदस्थ पटवारी दिनेश कुमार सेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पटवारी दिनेश कुमार सेन मेरे 1एकड़ 50 डिसमिल पुस्तैनी जमीन को मेरे व मेरे सभी हिस्सेदारों का फौती काटकर,दस्तावेजों में कूट रचना कर दलालों के माध्यम से विक्रय कर दिया है,जबकि सभी हिस्सेदार जिनकी फौती काटकर बिक्री कर दिया गया है जीवित हैं।शांति बाई ने जिलाधीश को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है,साथ ही जिलाधीश कोरबा से निवेदन करते हुए मांग किया है कि ऐसे पटवारी दिनेश कुमार सेन को पदमुक्त कर उस पर शीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराएं।शांति बाई ने चर्चा के दौरान बताया कि पटवारी दिनेश कहता है कि ओ किसी से नहीं डरता है,बड़े बड़े अधिकारी,मंत्रियों से उसका बड़ा पहुंच है कोई उसका कुछ नई बिगाड़ सकता। आपको बता दें कि पटवारी दिनेश कुमार सेन आए दिन अपने भ्रष्ट,विधि विरुद्ध कृत्य के कारण चर्चाओं में बना रहता है,जिले के जिस भी हल्का में उन्हें पदस्थापना किया गया वहां तमाम आरोप लगते ही रहे हैं।

एक सप्ताह पूर्व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता,पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ.संतोष मिश्रा ने भी कोरबा जिलाधीश को पत्र लिखकर पटवारी दिनेश कुमार सेन के भ्रष्ट रवैए के विषय में शिकायत किया था और कार्यवाही की मांग करते हुए कहा था की पटवारी दिनेश कुमार सेन को सरकार ने आमजनता की सेवा हेतु नौकरी पर रखा है किंतु उनके द्वारा पटवारी के मूल कार्य को न करते हुए जमीन दलालों के साथ मिलकर जमीन दलाली का कार्य ज्यादा किया जा रहा है,बमुश्किल वह अपने हल्का में मिलता है,किसानों के प्रत्येक कार्य को करने के बदले रिश्वत की मांग करना आम बात है,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उसके इस प्रकार के तमाम रवैए से काफी क्षुब्ध रहते हैं,क्योंकि उसके खिलाफ प्रशासन को कई बार पत्रों के माध्यम से शिकायत किये जाने के बाद भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नई होती है बल्कि पटवारी दिनेश कुमार सेन यह कहते हुए नजर आता है की उसकी बड़ी पंहुच है,उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। डॉ.मिश्रा ने कोरबा जिलाधीश से निवेदन करते हुए कहा था की इस तरह के भ्रष्ट,रसूखदार लोकसेवक पटवारी दिनेश कुमार सेन जो जनता के हक को निगलने का काम कर रहा है,उस पर उच्च स्तरीय जांच करते हुए तत्काल पदच्युत कर बर्खास्तगी की कार्यवाही करें।