

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023, चुनाव प्रचार करने आज अंतिम दिन था,
आज चुनाव प्रचार में गण सुरक्षा पार्टी के जुझारू प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान, अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ आज बालको क्षेत्र के परसाभांठा और भद्रापारा में सघन जन संपर्क किया। एक नवंबर से अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के बाद लगातार अब्दुल नफीस खान अधिवक्ता ने 15 दिनो तक कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बालको नगर, कोरबा, कुसमुंडा, जमनीपाली सहित पूरे क्षेत्र मे मतदाताओं से बतौर विधायक प्रत्यासी मिला उनसे चर्चा किया कोरबा विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र मय शपथपत्र को लगभग 50 हजार मतदाताओं तक पहुंचाया, लोगो का बहुत प्यार मिला मेरे घोषणा पत्र को बहुत सराहा भी गया।
कम संसाधन और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कोरबा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में अपना चुनावी घोषणा पत्र मय शपथ पत्र को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। अन्य राजनीतिक दलों के जैसे कहीं झंडा बैनर नही लगाया, ढोल नगाड़ा नही बजवाया किसी प्रकार का मीडिया मैनेज नही किया लेकिन मतदाताओं तक पहुंच कर उनसे बात करके कोरबा विधानसभा के लिए अपना विजन उनके सामने रखा, उनसे बात किया, इस गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान ने जिससे भी मिला सभी ने उनका हिम्मत बढ़ाया और स्थानीय मुद्दे पर मुझे वोट करने का भरोसा भी दिया। समय और संसाधन की कमी के कारण अब्दुल नफीस खान कोरबा विधानसभा के कुछ जगहों पर नहीं पहुंच पाए थे।

कोरबा विधानसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान अपने घोषणा पत्र में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के उन शहीदों को सम्मान दिलाने का भी वचन दिया है जो, प्रदेश और देश की रक्षा करते बलिदान हो गए।
अब्दुल नफीस खान ने कहा कोरबा विधानसभा के मतदाता यदि मुझे अपना विधायक चुनते है तो मेरे घोषणा पत्र मय शपथपत्र मैं लिखी गई सभी बातो को पूरा करने के लिए वचनबद्ध रहूंगा और पूरे पांच साल कोरबा विधानसभा के लोगो के हक और अधिकार को दिलाने एक सिपाही की तरह डटा रहूंगा।
शहीदों के स्मृति और सम्मान के लिए शहर के चिन्हाकित मार्गो और चौराहों का नाम शहीदों के नाम से करवाऊंगा, उनकी प्रतिमा स्थापित करवाऊंगा ताकि हमारे रक्षा के लिए बलिदान देने वाले पुलिस और फौज के अमर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके।
उन्होंने आगे कहा –
साथियों मतदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नही और दान करना पुण्य का काम है। आपका एक एक वोट बहुमूल्य है, लेकिन हमारे पूंजीपति नेता हमारे वोट की कीमत चंद रुपए में आंकते है।
देश का संविधान हमारे हांथ में ऐसा ताकत दिया है जिससे आप एक आम इंसान को अपना सेवक चुन सकते है, इसी बात से नेता डरते है, इसलिए पूरा चुनाव ये मतदाताओं को प्रलोभन देकर लड़ते है। तरह तरह के भ्रम फैलाते है। लोक लुभावन वादे करते है।
अपने वोट की ताकत पहचानिए आपका वोट आपके क्षेत्र की समस्याओं को समाप्त कर सकता है, श्रमवीरों के साथ हो रहे शोषण को रोक सकता है, क्षेत्र में फैलाए जा रहे राखड़ प्रदूषण पे अंकुश लगा सकता है, नदियों को प्रदूषित होने से रोक सकता है, आपको आवागमन के लिए जाम मुक्त सड़क दिला सकता है, आपके बच्चो का भविष्य बना सकता है, हर वार्ड में जनता के समस्या समाधान के लिए समाधान केंद्र खुलवा सकता है, भ्रष्टाचार को रोक सकता है, अन्याय को खत्म कर सकता है, आपके मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है। कोरबा विधानसभा को एक नई पहचान दिला सकता है।
फैसला आपके हांथ में है, आप करोड़पति नेता चुनेंगे या ईमानदार देश भक्त जनसेवक।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी होनहार, हाई क्वालीफाई,अधिवक्ता, समाज सेवी अब्दुल नफीस खान ने भावुक होकर कहा
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है, 17 नवंबर को अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए मुझे चुनाव चिन्ह टार्च निशान पर बटन दबा कर सेवा का अवसर प्रदान करें। और कोरबा विधानसभा का नया इतिहास लिखे।
मैं भरोसा दिलाता हूं, आप के एक एक वोट के सम्मान की रक्षा एक सिपाही की तरह करूंगा।


More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित