December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने चुनाव प्रचार विश्राम तिथी को व्यापक प्रचार- प्रसार कर किया जनसंपर्क,क्षेत्र के मतदाताओं ने दिया भरपूर आशीर्वाद। भगवताचार्य कृष्णा द्विवेदी ने संभाला मोर्चा

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा -छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 चुनाव प्रचार प्रसार तिथि के अंतिम दिन तक विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार किया।

छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता,प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री,रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने चुनाव प्रचार प्रसार की आखिरी तिथि को वृहद स्तर पर सघन जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार कर क्षेत्र की मतदाताओं से जिताने की अपील करते हुए विजय श्री का आशीर्वाद लिया।रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पुरुष महिलाएं,बुजुर्ग ही नहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने भी ननकी राम कंवर को मतदान करने अपील किया है।रामपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर भले ही अन्य पार्टी के प्रत्याशियों से उम्र में काफी बड़े हैं किन्तु जज्बा और जोश युवाओं वाली है,
यही कारण है कि बड़े बुजुर्ग ही नहीं अपितु युवाओं ने भी फिर इस बार ननकी राम कंवर को विधायक बनाने का मन बना ही लिया है।

चुनाव प्रचार प्रसार स्थगन तिथि के आखिरी समय तक ननकी राम कंवर ने कोरबा के प्रसिद्ध भगवताचार्य ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर पीठ के महंत कृष्णा द्विवेदी के अगुवाई पर नक टी खार,भालू सटका, कुदरी,कुरु डिह, गोढ़ी सहित लगभग 1 दर्जन ग्राम में चुनाव प्रचार स्थगन समय तक प्रचार करते हुए क्षेत्र की मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।


ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर पीठ के महंत,भगवताचार्य,अधिवक्ता कृष्णा द्विवेदी ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से विधायक प्रत्याशी ननकी राम कंवर छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ,और प्रभावशाली,अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हैं,उनके नजर में कोई छोटा बड़ा नहीं,सबको समान दृष्टि से देखने वाले अतुलनीय राजनेता हैं।
जी उन्होंने अपने जीवनकाल के सम्पूर्ण समय रामपुर विधानसभा क्षेत्र व छत्तीसगढ़ की जनमानस की सेवा के लिए दिया है।

वास्तविकता भी यही है।
रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर के स्वच्छ छवि को बिगाड़ने में नाकाम विरोधी तत्व लोगों के मस्तिष्क में “वृद्ध” हो गया है कुछ नई कर सकते कि छवि अंकित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। यह आश्चर्य करने वाली व सोचनीय विषय है कि छत्तीसगढ़ में जवान और बुद्धिमान राजनेताओं को कमी नहीं है,किन्तु हाई क्वालीफाई बेरोजगारों के साथ हुए पीएससी घोटाला,भ्रष्टाचार को किसी ने उजागर किया तो वही वृद्ध कहाने वाले वरिष्ठ राजनेता ननकी राम कंवर हैं।इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी यों के लिए ही नहीं वरन् पूरे छत्तीसगढ़ के जनमानस के लिए कितने चिंतित रहते हैं।