

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – कोरबा विधानसभा के गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान (अधिवक्ता)ने चुनाव प्रचार अभियान में अपने विशेष कार्यकर्ता साथियों के साथ कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कुंवा भट्ठा, मुड़ापार, तुलसी नगर, राताखर, मिशन रोड, सीतामणी, रेलवे स्टेशन कोरबा के क्षेत्रों के आम मतदाताओं से चर्चा करते हुए सघन जनसंपर्क किया गया। क्षेत्र के मतदाता कोरबा विधानसभा के लिए गण सुरक्षा पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी के घोषणा पत्र मय शपथ पत्र को गंभीरता से पढ़ रहे है, और चर्चा के दौरान अब्दुल नफीस खान की बातो को उत्सुकता के साथ सुन भी रहे है
ऐसा प्रतीत होता है गण सुरक्षा पार्टी से कोरबा विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान के घोषणा पत्र पूरी तरह कोरबा विधानसभा के स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए बना है।
अब्दुल नफीस खान ने अपने घोषणा पत्र में विशेष बात यह रखे हुआ हैं कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र के उन शहीदों को सम्मान दिलाने का भी वचन दिये है जो देश और हमारे प्रदेश की रक्षा के लिए शहीद हो गए, उनके नाम से कोरबा विधानसभा के चिन्हांकित मार्ग और चौक में शहीद जवानों की प्रतिमा स्थापित कर मार्ग का नामकरण करवाएंगे। ताकि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

विधानसभा निर्वाचन 2023 वर्तमान चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के घोषणा पत्र में राखड़ प्रदूषण जैसे विकराल समस्या सहित यहां के श्रम वीरों के हक और अधिकार दिलाने की कहीं कोई जिक्र तक नहीं है।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र से गण सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान अपने घोषणा पत्र में राखड़ प्रदूषण सहित 10 स्थानीय मुद्दो को महत्व दिया है, जिसका समाधान करना एक विधायक की जिम्मेदारी होती लेकिन कोरबा से अब तक निर्वाचित विधायक पूरी तरह फिसड्डी साबित होते रहे हैं। अब्दुल नफीस खान ने मतदाताओं को शपथ पत्र के माध्यम से अधिकार देते हुए कहा कि, अगर मुझे आप “मतदान” करके अपना विधायक चुनते है और मैं अपने वचनों को पूरा नहीं कर पाता हूं तो वो मेरे विरुद्ध किसी भी थाने और न्यायालय में शिकायत कर सकते है। उन्होंने कोरबा विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि
*कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है, इस बार स्थानीय समस्याओं के मुद्दे पर अपना मतदान करें, स्वच्छ पर्यावरण के नाम पर मतदान करें। खस्ताहाल सड़क के मुद्दे पर मतदान करें। दोस्तों पांच साल में एक बार हमे वोट देने का मौका मिलता है, ताकि ऐसे नेताओं को बदल सके जो हमारे हितों और मौलिक अधिकारों का सौदा करते है, हमारे जान माल और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है। 17 नवंबर को अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए मुझे चुनाव चिन्ह टार्च निशान पर बटन दबा कर कोरबा विधानसभा का नया इतिहास लिखे।*
*मैं भरोसा दिलाता हूं, आप के एक एक वोट के सम्मान की रक्षा करूंगा।*
करें मतदान, पर्यावरण के नाम
वोट फॉर चेंज, वोट फॉर नेचर

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित