December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

कटघोरा एसडीएम रिचा ठाकुर और एसडीएम कार्यालय बाबू मनोज गोभिल के भ्रष्टाचार से परेशान मलगांव वासियों ने थामा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का दामन

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। मलगांव जो हरदी बाजार तहसील, कोरबा जिला के कटघोरा ब्लॉक में आने वाले भू विस्थापित गांव जिसे एसईसीएल दीपका के अधिग्रहित क्षेत्र में आने वाला गांव है जिसका मुआवजा हेतु संपूर्ण सर्वे और मुआवजा राशि लगभग पूरा ही हो चुका था। पूर्व एसडीएम ने पूरे गांव (मलगांव) को ग्रामवासी र्ते अनुसार और एसईसीएल के रजामंदी एवम स्वीकृति से सर्वे और गांव का नापी तथा मुआवजा पत्रक तैयार कर पूर्ण किया गया था। ठीक इसी बीच पूर्व एसडीएम का स्थानातरण हो जाता है। उसके बाद कटघोरा के लिए एसडीएम रिचा सिंह का पदभार होता है। एसडीएम रिचासिंह और एसडीएम कार्यालय का बाबू मनोज गोभिल और कुछ असामाजिक लोग मिलकर किया गया सर्वे और नापी तथा मुआवजा पत्रक को रद्द कर अपने हिसाब फर्जी सर्वे और मुआवजा पत्रक तैयार कर नापी कर रहे हैं। और एसडीएम रिचा सिंह और मनोज गोभिल ने मिलकर हरदी बाजार में दो तीन माफिया पाल रखे हैं जो डंडे लेकर गांव में आते हैं और जल्दी जल्दी नापी करा कर औने पौने दामों में पैसे लेकर पूरा गांवों को खाली कराना चाहते हैं। मलगांव वासियों ने इसकी सूचना जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी रायपुर और निर्वाचन अधिकारी दिल्ली को भी दी है। मलगांव वासियों का कहना है कि कटघोरा के कांग्रेस नेता विधायक पुरुषोत्तम कंवर का हाथ इन भ्रष्टाचारियों के सिर पर होने के कारण जब इतना सब कुछ होने के बाद भी कटघोरा से नहीं हटाया जा रहा है और एसडीएम रिचा सिंह और एसडीएम कार्यालय में पदस्थ भ्रष्ट मनोज गोभिल को कटघोरा से हटाने की मांग भी की है। अंत में मलगांव वासियों ने परेशान होकर कोरबा जिला के रामपुर विधायक ननकी राम कंवर से मदद की गुहार लगाई है। रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने अपने साथ मलगांव वासियों को जिला कलेक्टर के पास ले गए और अपने हाथ से शिकायत पत्र देते हुए जांच को कहा। रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने मलगांव वासियों को यह भी कहा है अगर इसकी जांच उचित समय पर नहीं हुई तो इसकी शिकायत माननीय प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री को पत्र जायेगा और जरूरत पड़ने पर अनशन भी होगा।

माननीय ननकीराम कंवर (रामपुर विधायक)