
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दिया है,पूरे छत्तीसगढ़ में रैलियां,नुक्कड़ सभाएं,आम सभाएं आयोजित की जा रही है

,*भा. ज.से. पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा ने कहा* छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वृहद स्तर पर छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों को नियुक्ति कि जा रही है, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी की विचारधारा को विभिन्न माध्यम से जन जन तक पहुंचाने क्का कार्य तेजी से किया जा रहा है, भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधान सभा क्षेत्र में अपनी प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

*भा.ज.से.पा.* विचारधारा से प्रभावित होकर *छत्तीसगढ़ नव निर्माण* की परिकल्पना से ओतप्रोत युवा शक्ति,मातृशक्ति तेजी से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित