

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:- रिवाइवल कंपनी का पहला मेगा ओपन सेमिनार का आयोजन आज कोरबा के विनायक रीजेंसी निहारिका में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के युवक, युवतियां, महिलाएं सैकड़ों की संख्या में भाग लिए,कंपनी के सदस्यों ने कंपनी में निर्माण पहला आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के विषय में व्यापक जानकारी दिया। उपस्थित लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक कंपनी के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी सुने, रिवाइवल कंपनी के प्रमुख टोमन कोबरा गड़े, राघव साहू, गोविंद जायसवाल, वीनियर दास महंत का विस्तृत संबोधन हुआ।

कोरबा से विनियर दास महंत ने बताया कि यह प्रोडक्ट्स का निर्माण स्वास्थ्य संबंधी जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों तथा गर्भवतियों के बलवर्धक और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और हर प्रकार के गंभीर बीमारी से निदान पाने के लिए किया है।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित