December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

कोरबा तहसील कार्यालय परिसर में जलपान गृह का हुआ शुभारंभ

*प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज कोरबा:-* कोरबा तहसील में दूरस्थ अंचलों से विभिन्न कार्यों के लिए लोग आते हैं,परिसर में जलपान कि कोई सुविधा नहीं होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था,

लोगों के इस समस्या जो देखते हुए कोरबा तहसील कार्यालय परिसर में जलपानगृह का शुभारंभ किया गया है। कार्यालय परिसर में जलपानगृह का शुभारंभ कोरबा तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा,नायब तहसीलदार लकेश्वर प्रसाद,एवं अधिवक्ता/नोटरी दीपक दुबे, संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश कुलदीप के करकमलों से हुआ, जलपानगृह के शुभारंभ कार्यकर्म में प्रमुख रूप से तहसीलदार अमित कुमार केरकेट्टा,नायब तहसीलदार लाकेश्वर प्रसाद,वरिष्ठ अधिवक्ता/नोटरी दीपक कुमार दुबे,अधिवक्ता राधेश्याम पटेल, संजय पटेल, अरुणा जैन, गायत्री दीवान, एफ एल साहू, राधेश्याम देवांगन, राकेश लझियाना, नरेश पाटले, संतोष पटेल, रामेश्वर मांझी, शैलेन्द्र थवाईत, रामदीन भरद्वाज, कुंजराम सोनवानी, राजा देवांगन,भुवनेश्वर पटेल,राजेश मेहरा एवं राजस्व कर्मचारी गण उपस्थित थे।