November 30, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

चलो करें अपने मत का दान किसे करें अपने मत का दान क्यों करें अपने मत का दान

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – आखिर बेसब्री से जिसका इंतजार था, वह लोकतंत्र का महापर्व,ओ घड़ी आ गया,17 नवम्बर को अवश्य ही अपने मत का दान कर देश हित में,मां भारती को अपना श्रध्दा सुमन अर्पित करें।
आपके सही व्यक्ति को वोट करने से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है।
आपके द्वारा सही व्यक्ति का चुनाव कर एक एक वोट करना मानो अराजक,भ्रष्ट, रिश्वतखोर नेताओं के गाल में तमाचा होगा।

किसे करें अपने मत का दान

छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपील है कि वह लोकतंत्र में दिया गया अपने अधिकार,मत दान का उपयोग ऐसे व्यक्ति की चुनाव कर दें,
जो राष्ट्र धर्म के हित सर्वोपरि मानता हो,जो वास्तविक रूप से जन सेवक हो,
जो गरीब, मजदूर, पीड़ित, शोषित लोगों के लिए सदैव तत्पर रहता हो,
ऐसे व्यक्ति का चुनाव नहीं करना चाहिए जो निज लाभ के लिए देश हित को दरकिनार करके अपने व अपने रिश्ते दारों तक ही सीमित हो ऐसे व्यक्ति को अपने मत का दान नहीं करना चाहिए।

जो पार्टी सदैव राष्ट्र /धर्म के लिए खड़ा हो वही पार्टी को वोट करें।
जो राष्ट्र के हैं हम उनके हैं
राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम की भावना से ओत प्रोत होकर अपने मत का दान उसी पार्टी को करें जो देश हित में सदैव समर्पित रहा हो।