
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता, समाज सेवी, रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर के खिलाफ अराजक तत्व चुनाव प्रचार थमने के बावजूद उलूल जुलूल हरकतों से बाज नई आ रहे हैं, क्षेत्र के कुछ आराजक तत्वों के द्वारा छवि बिगाड़ने और चुनाव परिणाम ननकी राम कंवर के पक्ष में होने की प्रबल संभावना को देखते हुए मतदाताओं को पलटने तरह तरह के आराजक कृत्य करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उपद्रवी तत्व के लोग भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर के विषय में अनाप शनाप बोलकर कीचड़ उछालने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए कहा है कि –
रामपुर विधानसभा के मेरे प्यारे मतदाता साथियों एवं परिवार जनों सन 1972 से मैं रामपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते आ रहा हूं,
मैंने अपना सम्पूर्ण जीवन रामपुर विधानसभा के लोगों के लिए समर्पित किया है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रामपुर विधानसभा के लिए मुझ पर पुनः विश्वास जताया है।
यह मेरे जीवन का अंतिम चुनाव है इसके बाद मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा,जिस प्रकार का सम्मान आप लोगों ने पूरे उम्र मुझे दिया है,विश्वास है कि इस क्षेत्र की जनता पुनः विजयी बनाकर सम्मान पूर्वक मुझे राजनीतिक जीवन से विदा करेगी।
मैं यह अपनी अंतिम विजय इस देश जी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को रामपुर विधानसभा के सभी भाइयों और बहनों की ओर से समर्पित करना चाहता हूं, आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक जीवित रहूंगा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा,अपने क्षेत्र की जानता कि सेवा करता रहूंगा।
आगे ननकी राम कंवर ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्यारे मतदाता भाई बहन,साथी,युवा मुझे भारी मतों से विजयी कराएंगे।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे जिताने का मन बना लिया है, और चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में शत प्रतिशत होने की प्रबल संभावना है,यह बात विरोधियों के गले नहीं उतर रहा है,और मेरे स्वच्छ छवि को धूमिल करने विरोधी तत्व के लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, चुनाव परिणाम मेरे पक्ष में न हो इस आशय से चुनाव प्रचार थमने के बावजूद येन केन प्रका रेन भरसक प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन मेरे रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता क्या सही क्या ग़लत है सब जानती है।
और मुझे पुनः इस बार कमल छाप में मतदान कर अपना सेवक चुनेंगे।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित