

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा :-छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट कोरबा विधानसभा क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चाओं में है।विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा अलग अलग मुद्दों पर चुनाव प्रचार का मतदाताओं को रिझाने प्रयास किया जा रहा है,

कोरबा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं वरन् पूरे छत्तीसगढ़ विधानसभाक्षेत्रों में एक मात्र प्रत्याशी गण सुरक्षा पार्टी से अब्दुल नफीस खान अधिवक्ता ही हैं जो पर्यावरण प्रदूषण, रा खड़ से हो रही समस्या के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं।
पेशे से अधिवक्ता अब्दुल नफीस खान पिछले लगभग 25 वर्षों से वकालत करते हुए समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व का पालन करते हुए समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा करते हैं।कोरबा जिले के निवासी कोरबा के प्रदूषण से मुक्त होने वर्षों से इंतजार कर रहे हैं,यहां से निर्वाचित विधायकों ने शहर के मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को दरकिनार करके सिर्फ निज लाभ के लिए ही कार्य किया है।

कोरबा शहर में जिधर भी देखो रखड़ की समस्या से लोग त्रस्त हैं अपनी समस्या लेकर जाएं तो जाएं कहां,ना कोई निर्वाचित विधायक न कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं होते,अब्दुल नफीस खान पिछले 1 दशक से पर्यावरण के लिए सजग प्रहरी के रूप में समाज की सेवा कर रहे हैं,कोरबा के लोगों को इससे निजात दिलाने में अहम भूमिका निभा रहें हैं। अब्दुल नफीस खान अधिवक्ता अपने विशेष मुद्दे को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रचार करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं,और अपेक्षानुरूप जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है।लोग बड़ी संख्या में अब्दुल नफीस खान के विशेष जीवन से जुड़े मुद्दे के कारण जुड़ रहे हैं। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में गण सुरक्षा पार्टी से प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि टार्च छाप में मुझे मतदान कर सेवा का मौका देंगे। मै थोथी घोषणा नहीं करता वरन् अपनी सेवा के संकल्प को शपथ पत्र के माध्यम से जनता तक पहुंचाया हूं।


More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित