December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

कटघोरा एसडीएम व रीडर मनोज गोभिल के खिलाफ निर्वाचन आयोग दिल्ली, निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़, कोरबा जिलाधीश से फिर हुआ शिकायत, मांग पूर्ण नहीं करने पर ग्रामवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा – कोरबा जिला के अंतर्गत एसईसीएल दीपका के अधिग्रहित क्षेत्र ग्राम मलगांव सुर्खीयों में है। दरअसल ग्राम मलगांव के ग्रामवासीयों ने दावा किया है कि जो मुआवजा पत्रक कटघोरा के पूर्व एसडीएम के कार्यकाल में विधिवत सर्वे व नापी कर तैयार किया गया था। ग्रामवासी मल गांव के मुताबिक वर्तमान एसडीएम ऋचा सिंह ठाकुर के आदेशानुसार एसडीएम कार्यालय के बाबू मनोज गोभिल व उनके सलाहकार हीरामणि उर्फ रामू जायसवाल,श्यामू जायसवाल के द्वारा नई मूवावजा पत्रक तैयार किया गया है जो की पूर्ण रूप से फर्जी है। एस ई सी एल दीपका के अधिग्रहित ग्राम मलगाव के मुवावजा पत्रक, मुववजा राशि नहीं मिलने व मकानों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के माध्यम से जबरदस्ती खाली कराने को लेकर लगातार ग्रामवासी मल गांव के द्वारा जिलाधीश व उच्चाधिकारियों से शिकायत किया गया, कार्यवाही ना होने पर रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने भी शिकायत जिलाधीश से करते हुए शीघ्र जांच कराने की मांग की थी, पर किसी भी प्रकार से जांच नहीं कराते हुए समस्त शिकायतों को सिरे से खारिज कर दिया गया था।

इस बात से आक्रोशित समस्त ग्रामवासी मल गांव के द्वारा निर्वाचन आयोग दिल्ली, निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़, जिलाधीश कोरबा व चुनाव आब्जर्वर सी के जमातिया को लिखित शिकायत करते हुए कहा गया कि शिकायत पर जांच कराकर संज्ञान लेते हुए वर्तमान मुआवजा पत्रक को निरस्त कर पूर्व अनुसार ही मुआवजा राशि प्रदाय किया जाए , यदि जायज मांगो पर भी किसी प्रकार से कोई संज्ञान नहीं लिए जाने की स्थिति में चुनाव का बहिष्कार करेंगे, व उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की शरण लेंगे।

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज अपने ( वेब पोर्टल)के माध्यम से लगातार एस ई सी एल दीपका के अधिग्रहित ग्राम मल गांव के प्रभावित ग्रामवासीयों की मांग को उठा रहा है व प्रशासन का ध्यान आकर्षण कर रहा है। तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम ऋचा सिंह ठाकुर पर लगे आरोप पर पूर्ण जांच के तदोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है, पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है की एसडीएम कटघोरा के बाबू मनोज गोभिल की कार्यशैली पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगना वाजिब भी जान पड़ता है,इन पर लगे आरोपों पर किसी भी प्रकार से कोई जांच न किए जाने से कोई डर नहीं है और भी बुलंद होकर ग्रामवासीयों को बिना मुआवजा दिए मकानों को खाली कराने के तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

ग्रामवासी मालगाव से मिली जानकारी अनुसार दीपका क्षेत्र के कुछ लोगों पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है व रीडर मनोज गोभिल के साथ मिलकर ही नई मुआवजा पत्रक तैयार कर एस ई सी एल से प्राप्त मुआवजा की मोटी रकम हड़प कर जाने की सोची समझी साजिश है।यह बात भी सोचनीय है कि प्रभावित ग्रामवासीयों द्वारा प्रशासन पर इतने गंभीर आरोप लगाने के बावजूद भी किसी प्रकार से कोई जांच नहीं किया जाना बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करता है।