
प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज छत्तीसगढ़/कोरबा –
कोरबा । तानाख़ार विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहित केरकेट्टा की टिकट कटने के बाद वे काफी आक्रोशित हैं औऱ उनके समर्थकों का कहना हैं कि कांग्रेस के स्थानीय व प्रदेश स्तर के नेताओं ने षड्यंत्र करके उनकी टिकट कटाव दी.मोहित केरकेट्टा से चर्चा करने पर उन्होंने भावना में बह कर या सोची समझी रणनीति के तहत यह कह दिया है कि वे तानाखार सीट से चुनाव लड़ेंगे किस पार्टी से लड़ेंगे इस बात का खुलासा नहीं किया। रामपुर विधानसभा में भी फूल सिंह राठिया को टिकट मिलने पर बगावती स्वर उठने लगे है।
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला हैं कि जोगी कांग्रेस या आम आदमी पार्टी से अपने लिए टिकट मांग सकते हैं बात बनी तो ठीक अन्यथा निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं।मोहित की टिकट कटने से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश हैं।मोहित चुनाव लड़ते हैं तो एक वर्ग को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। वही रामपुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी कैंडिडेट फूल सिंह राठिया के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे है।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित