December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

रामपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह का छवि कर रहे धूमिल, अखिल भारतीय चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज उत्थान समिति ने किया खंडन

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। छत्तीसगढ़ में चुनाव का माहौल इसकदर गरमाया है कि आय दिन प्रत्याशियों के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगते ही रहते हैं। इसी चुनावी गरमा गरम में रामपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह का भी सम्मान को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जिसका मुनाफ़ा विपक्षी भरपूर उठा सके जिसका नतीजा विधानसभा चुनाव में नज़र आए। इन आरोपों को अखिल भारतीय चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज ने किया विरोध और खंडन करते हुए दोषी के ऊपर थाने ने जांच हेतु रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। रामपुर विधानसभा के क्षेत्रवासियों का कहना है कि हम हर बार चुनाव में हमारे सम्मान से प्रतिनिधित्व ही मांग करते लगभग 35 वर्ष हो जुड़े हैं जब कि हमारी जनसंख्या लगभग 65% है। इसके बावजूद हमें हर चुनाव से आश्वासन दिया जाता है। जिससे कांग्रेस की हार का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय मे प्रत्याशी चयन सरिया समाज के भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए फूल सिंह राठिया जो कि हमारे समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिससे युवा वर्ग काफी प्रभावित है। इनके द्वारा समाज के लिए किये गए सहयोग अन्य समाज से उदाहरण योग्य है, जिसका प्रभाव अन्य सभी समाज अनुकरण कर शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति उत्साहित होकर काम कर रहे है। फूल सिंहे सब के साथ बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ तथा महिलाएं भी कदम से कदम मिला कर चल रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिला पंचायत मे देखने को मिला। भाजपा द्वारा विभिन्न प्रकार के हथकुठंडे अपनाने के बावजूद फूल सिंह राठिया की बहू कमला राठिया को प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर कांग्रेस को समर्थन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया / साथ ही साथ राठिया समाज में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर अफवाह फैलाने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वो लोग सावधान हो जाएं जो हमारे समाज को तोड़ कर आगे बढ़ते है। ऐसे लोगों की समाज मुह तोड़ जबाब देने को तैयार है।