December 1, 2025

Prakhar Rashtravad NEWS

राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम, सत्य साहस शौर्य

बिलासपुर एसपी के नाम कर रहा ठगी, फेसबुक अकाउंट है फर्जी

प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। ठगों की लगातार तरीके और हौसले बदलते नज़र आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ठग ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट जो कि बिलासपुर के ही एसपी संतोष सिंह के नाम खोलकर बेबाक होकर फंडिंग करना शुरू किया है। ठग ने फर्जी अकाउंट खोलकर लोगों से पैसे की डिमांड/मांग करता है। जिसकी सूचना बिलासपुर एसपी को पता चलते ही लोगों को इस ठग से सचेत, सतर्क और सावधान रहने को कहा। और ठग की जांच कर पता किया जा रहा है।