प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। कोरबा जिला में अब तक चल रहे सियासी दांवपेंच में सबका दिल बेचैन हो उठा था। एक तरफ कई उम्मीदवार बीजेपी से तो दूसरी तरफ अकेले पूर्व मंत्री एवम वर्तमान रामपुर विधानसभा के विधायक ननकी राम कंवर जो अपने आप में एक अलग छवि लेकर सामने आती है। तीन चार दशकों से नजरों में बसने वाले दिग्गज और जुझारू मिलनसार व्यक्तित्व वाले राजनीति के खिलाड़ी ने अपना वर्चस्व रच ही दिया। रामपुर विधायक ननकी राम ने कई बार पत्रकारों से बातचीत में यह कहा भी था कि मुझे विश्वास है कि आज तक मैंने जनहित और पार्टी के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं अपनाया। इसलिए मुझे यह सोचना ही नहीं है कि रामपुर विधान सभा से टिकट क्या होगी। मुझे मेरे आत्मविश्वास ने अडिग रखा और पार्टी ने मुझ पर एक बार फिर पुनः विश्वास के साथ मैदान में उतारा है। जिस प्रकार से मैने पूर्व में अपने कार्यों को सत्यता और निष्ठता से किया है आगे भी करूंगा।


More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित