


प्रखर राष्ट्रवाद न्यूज़। गुमराह और धोखाधड़ी के मामले सामने तो आते ही रहते हैं मगर ग्रामीण इलाकों में भी लोग इससे बचे नहीं हैं। पीड़िता बता रही थी कि वह गढ़ उपरोड़ा में रहने वाली सुखमतिया पांच बच्चों की मां जो विधवा है, जिसकी उम्र लगभग 40/42 साल है। उसके चार पांच बच्चे भी हैं अपने बच्चों का किसी तरह पालन पोषण करती है। अपने एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो जाती है जो शासन की तरफ से 4/5 लाख रुपिया मिलता है। पीड़िता ने 3 लाख रुपए को फिक्स डिपॉजिट करने के लिए रखा। और बाकि रकमों का उस बच्चे के मरणोपरांत कर्म और निजी घरेलू खर्च के लिए रखा। अब उस 3 लाख रूपिए को बालको कियोस्क शाखा एसबीआई में फिक्स डिपॉजिट करने पहुंची। क्योंकि गढ़ उपरोड़ा से बालको नजदीक पड़ता है। कियोस्क शाखा ने को पीड़िता को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर भारतीय स्टेट बैंक डीडी बनवाने पहुंचती है। इतने में बालको कियोस्क शाखा के नागलक्ष्मी नाम की मैडम ने उसे बहला फुसला कर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कर दिया। सुखमतिया अनपढ़ है गंवार है। उसने कभी कोई फिक्स डिपॉजिट नहीं करवाया। उसे पता नहीं था कि शारीरिक जांच भी करवाया जाता है। अनपढ़ होने का भरपूर लाभ उठाकर नागलक्ष्मी ने उसे अपनी पॉलिसी का एक मेंबर बना लिया। 25/9/2023 को पैसे का आवश्यक काम फिर से उसके बच्चे का तबियत खराब होने से पड़ गई। इसी समस्या को लेकर वो अपने द्वारा किए हुए फिक्स डिपॉजिट को तोड़वाने आई तो उसे पता चला कि उसके साथ फिक्स डिपॉजिट के नाम पर धोखा किया गया है। इस बात को नागलक्ष्मी को पीड़िता बोलती तो नागलक्ष्मी का जवाब आता कि अगर पैसे की आवश्यकता है तो अपने घर को गिरवी रख दो, या तो फिर तुम्हें मरना पड़ेगा। इस बात को लेकर नागलक्ष्मी से पत्रकारों ने बात भी किया मगर नागलक्ष्मी बहुत चालाकी से जवाब को तोड़ मरोड़ कर देती और जिला कलेक्टर से खुद मिल जुल कर बात करने की बात भी खुलेआम कहती है। 26/9/2023 को इसकी सूचना और शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कोरबा को किया। और न्याय की भी गुहार लगाई।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित