
प्रखर राष्ट्रवादन्यूज़। आज के दौर में संगीत के बिना जीवन एक वीरान सा लगने लगता है। जीवन में संगीत का होना उतना ही आवश्यक है जितना कि जीने के लिए सांस। विश्व में संगीत के अनगिनत घराने हैं, उन अनगिनत घरानों में एक प्रमुख घराना ग्वालियर घराना है। ग्वालियर घराने से परांगत शिक्षक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अक्षय चतुर्वेदीजी जो कि तबला, गिटार, तानपुरा, हारमोनियम वादन और मुख्य रूप से क्लासिकल से लेकर शास्त्रीय संगीतों के साथ साथ ग़ज़लों और क्लासिकल गायन से प्रशिक्षित करते हैं। प्रशिक्षण का स्थान सुगंधा विहार, मकान नंबर 62, न्यूएरा प्रोग्रेसिव स्कूल हनुमान मंदिर, तहसील ऑफिस के पीछे कोरबा है।

More Stories
भालूसटका (नकटीखार) में 25 अक्टूबर को जसगीत कार्यक्रम आयोजित,क्षेत्रीय सांसद होंगी मुख्य अतिथि
दीपावली के निमित्त संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम कोरबा ने जिले के दूरस्थ अंचल के कई बीहड़ आदिवासी क्षेत्रों में बांटा विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री, किए नर नारायणों की सेवा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू देता है मानवता का परिचय, चिकित्सक भी उत्साहित